India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर क्या जासूस है? क्या उसे भारत में सचिन के साथ रहने दिया जाएगा या फिर वापस उसके देश भेज दिया जाएगा? सीमा को लेकर पूछे जा रहे इन दो सवालों पर पहली बार यूपी पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कुछ अहम बातें कहीं। सीमा के जासूस होने या ना होने को लेकर उन्होंने अभी भले ही साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर संकेत दे दिया कि सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी चल रही है।
सीमा हैदर की होगी pak वापसी
यूपी पुलिस सीमा हैदर को वापस उसके देश भेजने की तैयारी कर रही है। प्रशांत कुमार ने बताया की ‘इस मामले में सीमा जेल जा चुकी है। फिलहाल वो जमानत पर बाहर है आगे की कार्रवाई जारी है उसे बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है। इस जुर्म के लिए पहले से कानून तय है उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
13 मई को आई थी भारत
सीमा ने 13 मई को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने के आरोप लग रहें हैं।
सचिन के प्यार में आई भारत
सीमा गुलाम हैदर ने मीडिया से कहा है कि अब सचिन ही उसका पति है। वह अपनी सारी जिंदगी सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है। वहीं सचिन ने भी कहा कि वह सीमा से प्रेम करता है और उसके साथ ही रहना चाहता है।
ये भी पढ़ें- Seema Haider Story: कौन है सीमा हैदर, कैसे आई इंडिया और क्या है पाकिस्तान कनेक्शन, जानें पूरा मामला