Killed In American Attack Senior Al-Qaeda Commander

इंंडिया न्यूज, वॉशिंगटन: Senior Al-Qaeda Commander

Al-Qaeda Commander  अमेरिका ने सीरिया में आतंकवादियों के खात्में के लिए अभियान चलाया। इसमें अल कायदा का सीनियर कमांडर सलीम अबू-अकमद मारा गया।  अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पुष्टि की है। जानकारी देते हुए पेंटागन अधिकारियों ने बतया कि इस कार्रवाई में किसी भी नागरिक या इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने मिलिट्री टाइम्स को बताया कि 20 सितंबर को सीरिया में इदलिब के पास ड्रोन हमले में अबू-अहमद मारा गया था और इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।

कई आतंकी वारदात में था शामिल

सेंटकॉम के प्रवक्ता मेजर जॉन रिग्सबी ने कहा कि सलीम अबू-अहमद एक कुख्यात अल कायदा नेता था इसने कई आतंकी वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि अबू-अहमत सीमा पार हमलों की साजिश और फंडिग के लिए जिम्मेदार था।

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और आतंकी समूह के सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए अमेरिका इस तरह के आपरेशन करता रहेगा। 20 सितंबर को अमेरिकी ड्रोन हमले ने ग्रामीण सड़क पर एक वाहन पर हमला किया जिसके बाद कार में आग लग गई। अमेरिकी केंद्रीय कमान ने बाद में कहा कि अमेरिकी बलों ने अल कायदा के एक वरिष्ठ नेता को निशाना बनाकर इदलिब प्रांत के पास आतंकवाद विरोधी हमला किया था।

Connact Us: Twitter Facebook