इंडिया न्यूज, कैलिफोर्निया:
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी, स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यह मामला 2016 का है और इसका निपटारा बिना अदालत के 2018 में किया जा चुका है। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में एलन मस्क ने एक प्राइवेट जेट पर फ्लाइट अटेंडेंट के साथ मसाज के बहाने यौन शोषण किया था।
बाद में जब इस फ्लाइट अटेंडेंट ने मामले को उठाना चाहा तो स्पेसएक्स ने 2,50,000 डॉलर यानी कि करीब 2 करोड़ रुपये देकर चुप करवा दिया। हालांकि इस सारे मामले से एलन मस्क ने इनकार किया है। मस्क ने ट्वीट किया कि ‘मेरा चैलेंज है जो यह दावा करती है कि उनकी दोस्त ने मुझे ‘एक्सपोज’ देखा – सिर्फ एक चीज के बारे में बताए, कुछ भी (निशान या टैटू आदि) जो लोगों को पता नहीं है। वह ऐसा करने में कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि ऐसा कभी हुआ नहीं।’
आइए विस्तार से जानते हैं क्या है मामला
बिजनेस इनसाइडर ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है कि एक फ्लाइट अटेंडेंट जो स्पेसएक्स की कॉरपोरेट जेट फ्लीट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करती थी, ने आरोप लगाया है कि मस्क ने बिना उसकी इजाजत के उसके पैर पर हाथ फेरा और सेक्शुअल एक्टिविटी करने के लिए कहा। इसके बदले में मस्क ने उसे एक घोड़ा गिफ्ट देने के भी कहा। क्योंकि वह अटेंडेंट घुड़सवारी का शौक रखती थी।
गल्फस्ट्रीम G650एफ के प्राइवेट केबिन में हुई घटना
यह रिपोर्ट बिजनेस इनसाइडर ने उक्त फ्लाइट अटेंडेंट की एक मित्र के इंटरव्यू के आधार पर तैयार की है। इंटरव्यू के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट की मित्र ने बताया कि यह घटना लंदन की फ्लाइट के दौरान हुई थी। इस दौरान मस्क ने गल्फस्ट्रीम G650एफ के प्राइवेट केबिन में फ्लाइट अटेंडेंट को बुलाया। जब वह पहुंची तो उसे इरोटिक मसाज करने के लिए कहा।
फ्लाइट अटेंडेंट इज नॉट फॉर सेल
फ्लाइट अटेंडेंट ने देखा कि मस्क ने केवल शरीर के निचले आधे हिस्से को चादर से ढक रखा था। जब वह मस्क की मालिश करने लगी तो उन्होंने अपने जननांगों को एक्सपोज किया और फिर उसके अंगो को भी टच किया। अटेंडेंट ने इसका विरोध किया और बिना सेक्शुअल एक्टिविटी किए मालिश करना जारी रखा। उस अटेंडेंट ने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट इज नॉट फॉर सेल। वह पैसे और गिफ्ट के लिए सेक्शुअल फेवर नहीं करती।
फ्लाइट अटेंडेंट को बाहर निकालने की कोशिश होने लगी
इंटरव्यू के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट की दोस्त ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद फ्लाइट अटेंडेंट के साथ कंपनी में अलग से व्यवहार किया जाने लगा। उसकी शिफ्ट में कटौती कर दी गई, जिस कारण वह तनाव में आ गई। उसे ऐसा लगा जैसे उसे कंपनी से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
मस्क ने किया आरोपों से इनकार
इस सारे मामले को एलन मस्क ने गलत बताया है। इस मामले को लेकर एलन मस्क ने 2021 में एक ट्वीट किया और इसे ‘एलनगेट’ नाम दिया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि अगर मुझसे जुड़ा कभी कोई स्कैंडल होता है, तो कृपया इसे एलनगेट कहना।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाया है।
वहीं जब इस इस मामले को लेकर इनसाइडर ने मस्क से संपर्क किया तो मस्क ने कहा कि इस कहानी में और भी कई पहलू हैं जो सामने नहीं आए हैं। मस्क ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए लिखा, ‘अगर मैं यही सब कर रहा होता तो 30 साल के करियर में ये सारी बातें सामने आ चुकी होतीं।’
2018 में हुआ समझौता, देने पड़े 2 करोड़ रुपए
फ्लाइट अटेंडेंट के साथ अलग सा व्यवहार होने लगा था। उसे लगने लगा कि मस्क के प्रपोजल को स्वीकार नहीं करने से स्पेसएक्स में उसके आगे बढ़ने की संभावनाएं खत्म हो गई तो उसने कैलिफोर्निया के एक एम्प्लॉयमेंट वकील के जरिए मामले को उठाने की कोशिश की। वकील के जरिए उसने अपनी शिकायत कंपनी के ऌफ डिपार्टमेंट में दी। मामला कोर्ट में जाने की बजाय एक सेशन हुआ। इसमें एलन मस्क भी मौजूद रहे। इस सेशन में फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत का समाधान किया गया और एक समझौता किया गया। इस समझौते के तहत नवम्बर 2018 में अटेंडेंट 2,50,000 डालर यानि कि लगभग 2 करोड़ रुपए दिए गए।
ये भी पढ़ें : FDI में 83.57 अरब डालर रिकार्ड तेजी, जानिए इसका कारण, कौन से देश से आया कितना निवेश
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube