India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Terrorists News: पाकिस्तानी सरकार पूरी दुनिया के सामने यह दावा करती है कि वह कभी आतंकियों का समर्थन नहीं करती। लेकिन अब पाकिस्तानी सेना ने शाहबाज शरीफ सरकार के चेहरे से शराफत का मुखौटा उतार फेंका है। उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि कैसे पाकिस्तान की हर गली में आतंकी घूम रहे हैं। इनसे निपटने के लिए सेना को क्या-क्या करना पड़ता है। सेना ने अपनी तारीफ में कुछ ऐसे आंकड़े गिनाए हैं, जो पाकिस्तानी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ाने वाले हैं।

पाक आर्मी ने उड़ाई सरकार की धज्जियां

दरअसल, पूर्व ISI प्रमुख फैज हमीद के खिलाफ कोर्ट मार्शल की जानकारी देते हुए सेना के प्रवक्ता ने कुछ ऐसे आंकड़े बताए, जो पाकिस्तानी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ाने वाले हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। हम सिर्फ देश की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। फैज हमीद का कोर्ट मार्शल पुख्ता सबूतों के आधार पर किया जा रहा है। उसने देश के दुश्मनों के साथ मिलकर काम किया है। लेकिन इस बीच पाकिस्तानी सेना ने देश में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के आंकड़े बताए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।

बांग्लादेश ने भारत का बढ़ाया सिरदर्द, पाकिस्तान के साथ मिलकर किया ये बड़ा काम

पाकिस्तान में आतंकियों के आंकड़े

पाकिस्तानी पोर्टल डॉन के मुताबिक, पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान में इतने आतंकी हैं कि पाक सेना को रोजाना 130 ऑपरेशन करने पड़ रहे हैं। महज 8 महीने में आतंकियों के खिलाफ 32,173 ऑपरेशन किए गए हैं। इनमें से 4,021 ऑपरेशन पिछले महीने ही किए गए, जिसमें 90 आतंकी मारे गए। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, पाकिस्तानी सेना, खुफिया एजेंसियां ​​और पुलिस रोजाना 130 से ज्यादा ऑपरेशन कर रही हैं, फिर भी आतंकी खत्म नहीं हो रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीर में भी हालात ऐसे नहीं हैं। यहां सेना को एक महीने में कुछ ही ऑपरेशन करने पड़ रहे हैं।

8 महीने में 193 सैनिक शहीद

आतंकवादियों को पनाह देने की भारी कीमत पाकिस्तान को भी चुकानी पड़ रही है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले आठ महीने में आतंकियों से लड़ते हुए 193 पाकिस्तानी सैनिक शहीद हुए हैं। सैकड़ों सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आतंकियों के खात्मे तक यह सिलसिला जारी रहेगा। पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), लश्कर-ए-इस्लाम, जमात-उल-अहरार समेत सैकड़ों आतंकी संगठन उभरे हैं। वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में बलूच विद्रोही पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आग उगल रहे हैं। आए दिन पाक सेना के ठिकानों पर हमले हो रहे हैं।

Chhapra News: नए कानून बीएनएस के तहत देश में पहली सजा, ट्रिपल मर्डर केस में दो दोषियों को आजीवन कारावास