India News (इंडिया न्यूज़), Shahbaz Sharif, पेरिस: प्रधानमंत्री जब अमेरिका का दौरे पर है वही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस समय विदेश दौरे पर हैं। शरीफ दो दिन की फ्रांस की यात्रा पर गए है। उन्होंने न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया लेकिन पाकिस्तान का पीएम विदेश दौरों में विवादों से अछूता रहे ऐसा आम तौर पर नहीं होता है। शहबाज शरीफ का स्वागत हो रहा था तबी कुछ ऐसा हुआ की सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

  • महिला से छाता लिया
  • सोशल मीडिया पर बहस हुई
  • सम्मलेन में हिस्सा लेने गए

शरीफ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पैलैस ब्रोग्नियार्ट (Palais Brogniart) पहुंचे। कार से उतरते समय तेज बारिश हो रही थी। पीएम के लिए एक महिला प्रोटोकॉल ऑफिसर छाता लेकर कार के बाहर खड़ी है। शहबाज शरीफ महिला ऑफिसर से कुछ कहते है फिर छाता ले लेते है। शहबाज खुद तो बारिश से बच जाते है लेकिन महिला भीग जाती है।

सोशल मीडिया पर हुई बहस

इस घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी। कुछ लोगों ने इसे “good gesture” करार दिया तो कुछ ने माना कि उनका इस तरह का व्यवहार “निराश करने वाला” है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के न्यौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार को पेरिस गए थे वह शनिवार को पाकिस्तान ले लिए चले जाएंगे।

यह भी पढ़े-