India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina Bangladesh Return: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना एक बार फिर बांग्लादेश लौटने की तैयारी में हैं। बांग्लादेशी मीडिया ने इस दावे की पुष्टि की है। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद शेख हसीना बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण ले चुकी हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में शेख हसीना के बांग्लादेश लौटने का दावा किया गया है। इसके पीछे उनके एक फोन कॉल को आधार बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में शेख हसीना का एक फोन कॉल लीक हुआ है। जिसमें वह जल्द ही बांग्लादेश लौटने की बात कहती सुनाई दे रही हैं। हालांकि, इस फोन कॉल पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना इस फोन कॉल में तनवीर नाम के शख्स से बात कर रही हैं। जिसे अमेरिका में अवामी लीग पार्टी का नेता बताया जा रहा है। वहीं फोन पर तनवीर ने शेख हसीना को बांग्लादेश की मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कहा कि देश कई मुश्किलों का सामना कर रहा है। तनवीर ने यह भी कहा कि कई नेता कानूनी मामलों के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं।
बता दें कि, इस फोन कॉल में शेख हसीना तनवीर को चेतावनी देते हुए भी सुनी गईं। शेख हसीना ने तनवीर से कहा कि वह अभी बांग्लादेश न लौटें, वरना उन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। तनवीर ने हसीना को विदेशों में होने वाली रैलियों के बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि यहां भी लगातार समर्थन जुटाया जा रहा है। बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताते हुए शेख हसीना ने कहा कि वह जल्द ही बांग्लादेश लौटेंगी और इसके काफी करीब हैं। इसके अलावा शेख हसीना ने आर्थिक मोर्चे पर भी बात की और अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.