विदेश

शेख हसीना की जानी दुश्मन खालिदा जिया ने फिर उगला जहर, भारत को दे डाली बड़ी गीदड़भभकी

India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina In India: राजनीतिक उथल पुथल के बीच बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ कर भागना पड़ा। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं। ऐसे में बांग्लादेश में हसीना की जानी दुश्मन मानी जाने वाली खालिदा जिया की पार्टी अब भारत के खिलाफ अपनी गीदड़भभकी दे रहा है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (Bangladesh Nationalist Party) की ओर से बयान आया कि ‘हसीना का भारत में रहने का फैसला उनका और भारत की सरकार का है।’ पार्टी के एक नेता ने ये तक कह डाला कि ‘बांग्लादेश के लोग इसे अच्छा नहीं मानेंगे।’ बीएनपी (BNP) ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘भविष्य में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में जनता की भावना अहम होगी।’

  • भारत को गीदड़भभकी
  • हसीना बांग्लादेश में ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में
  • बांग्लादेश भारत को दे रहा धमकी

भारत को गीदड़भभकी

पीटीआई ने हुसैन के हवाले से कहा, “शेख हसीना को भारत में शरण मिलने का प्रभाव काफी स्वाभाविक है। उदाहरण के लिए, अगर मैं आपको पसंद नहीं करता और कोई और आपका समर्थन कर रहा है, तो स्वाभाविक रूप से मुझे उस व्यक्ति से भी नापसंदगी होगी। प्रतिकूल प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है। लेकिन तथ्य यह है कि भारत-बांग्लादेश के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, चाहे आवामी लीग हो या शेख हसीना सत्ता में हों।” हुसैन ने बताया कि जब बीएनपी सत्ता में थी, तब वे बांग्लादेश सरकार में मंत्री थे और उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतरीन संबंधों को देखा था। ‘भारत बांग्लादेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है’

प्रदर्शनकारियों ने Sheikh Hasina की बिल्ली को भी नहीं छोड़ा, 40 हजार रुपये में बेच दी, अब ऐसे आई वापस

हसीना बांग्लादेश में ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में

बीएनपी के वरिष्ठ नेता अमीर खासरू महमूद चौधरी ने शेख हसीना के बारे में कहा कि वह बांग्लादेश में “मोस्ट वांटेड” हैं। ‘हसीना पर भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के हनन सहित कई आरोप हैं।  हसीना को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कथित अपराधों – हत्याओं और जबरन गायब होने से लेकर अरबों डॉलर की हेराफेरी जैसे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार तक के मामलों के लिए न्याय का सामना करना होगा।’

शेख हसीना के बेटे ने PM Modi को भेजा संदेश, मुश्किल घड़ी में शरण देने के लिए किया धन्यवाद

Reepu kumari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago