India News(इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद देश की कमान अब सेना ने अपने हाथों में आ गई है।बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था।
प्रोथोम एलो डेली से मिली जानकारी के मुताबिक, उनके आवास में सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए थे।इसके बाद वो सैन्य हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुईं। इसके बाद से कई लोग उनके संपत्ति के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
इसी बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के घर पर काम करन वाला नौकर भी अरबपति है। वह अब अमेरिका में रहता है और उसके पास 284 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी।
आपको बता दें कि शेख हसीना की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में होती रही है।बता दें शेख हसीना की कुल संपत्ति 4 करोड़ 36 लाख रुपये है. इसकी जानकारी उन्होंने हलफनामें में दी है।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा कि अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले उन्होंने आज सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बीएनपी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की।
बता दें जून के अंत में छात्रों द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग के कारण विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ, लेकिन ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों और पुलिस तथा सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों के बाद हिंसक हो गया।
सरकार द्वारा बल प्रयोग कर्फ्यू और इंटरनेट शटडाउन के जरिए प्रदर्शनों को दबाने की कोशिशें उल्टी साबित हुईं, जिससे और अधिक आक्रोश फैल गया और करीब 300 लोग मारे गए तथा सत्ता में उनके 15 साल के शासन को समाप्त करने की मांग उठने लगी। रविवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच देशभर में हुई झड़पों में करीब 100 लोग मारे गए।
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…