India News (इंडिया न्यूज़), Shooting In Bangkok: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज (मंगलवार को) बैंकॉक के सियाम पैरागॉन मॉल में जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक वारदात में शामिल 14 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार किाय गया है। गोलियों की आबाज से मॉल में हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाई पुलिस ने बताया कि इस घटना में 14 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है साथ ही की लोग घायल हो गए हैं। घायलों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि 14 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सियाम पैरागॉन मॉल में हुई घटना पर उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन्के द्वारा एक फोटो भी शेयर किया गया है, जिसमें फर्श पर औंधे मुंह लेटे एक व्यक्ति को पकड़ पुलिस ने पकड़ रखा है। साथ ही हथकड़ी भी लगाई जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में पूरे मॉल में बच्चे सहित सभी लोग भागते नजर आ रहे हैं। वहीं वहां तैनात सुरक्षा गार्ड उन्हे बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है। बता दें इससे पहले भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। जिसमें एक सैनिक ने पूर्वोत्तर थाई में 29 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान 57 लोग घायल हुए थे।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…