इंडिया न्यूज़, (Firing in Russia) : रूस के इझेवस्क शहर के एक स्कूल में बड़ी घटना सामने आ रही है जिसमें सोमवार को बंदूकधारी ने गोलियां चल दी। जानकारी के अनुसार घटना में लगभग 13 लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि 20 घायल चुके है। मारे गए लोगों में 7 छात्र है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रों की आयु 11 से निचे बताई गई है। वहीं इसी के साथ दो स्कूल शिक्षक और दो सिक्योरिटी गार्ड्स भी मारे गए है।
घायलों में 14 बच्चे शामिल
रूस की जांच समिति ने कहा कि शूटिंग इज़ेव्स्क के एक स्कूल में हुई, जो उदमुर्तिया क्षेत्र में मास्को से लगभग 960 किलोमीटर (600 मील) पूर्व में एक शहर है। समिति ने कहा कि घायलों में 14 बच्चे और 7 वयस्क हैं।
आसपास के क्षेत्र बंद
Udmurtia के गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेचलोव ने एक वीडियो बयान में कहा कि अभी भी अज्ञात बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली। इसी के साथ आपको बता दें, स्कूल कक्षा 1 से 11 के बीच के बच्चों को शिक्षित करता है। इसे खाली करा लिया गया है और इसके आसपास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। जांच समिति के अनुसार, बंदूकधारी ने “नाजी प्रतीकों” वाली काली टी-शर्ट पहनी हुई थी। वहीं आपको बता दें इज़ेव्स्क शहर में 6,40,000 लोग रहते है। यह मध्य रूस में यूराल पहाड़ों के पश्चिम में स्थित है।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !