India News (इंडिया न्यूज), BLA New Plan For Pakistan : पाकिस्तानी सेना के लिए हाल के कुछ दिन काफी ज्यादा भयानक गए हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाक आर्मी को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रहा है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैक केस में भी यही देखने को मिला। यहां पर भी BLA के निशाने पर ट्रेन में मौजूद सेना के जवान थे।
वहीं इनकी तरफ से शहबाज सरकार को चेतावनी भी दी गई थी, कि किसी भी प्रकार का ऑपरेशन न किया जाए लेकिन शहबाज शरीफ अपनी अकड़ में सेना को बीएलए के खिलाफ ऑपरेशन करने की छूट दे दी। इसकी वजह से करीब सेकड़ों लोगों की जान जाने की बात कही गई है।
जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने शहबाज सरकार के सामने अपनी डिमांड रखी थीं। बीएलए ने कहा था कि 48 घंटों के अंदर बलूच नेताओं को रिहा किया जाए और चीन को बलूचिस्तान से दूर रखा जाए। लेकिन अब बीएलए ने ऐसा प्लान बनाया है कि शहबाज और सेना मिलकर भी मुल्क को एकजुट नहीं रख पाएंगे।
क्या है बीएलए का प्लान?
पाकिस्तान मामलों के एक्सपर्ट्स की माने तो अलगाववादी विद्रोह की आग बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा से आगे बढ़कर सिंध तक पहुंच सकती है। दावा किया गया है कि बीएलए, सिंध में सक्रिय सिंधदेश रिवोल्यूनशनरी आर्मी (SRA) के बीच गठजोड़ के आसार हैं, जिससे पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और चीन के निवेश पर गंभीर असर पड़ सकता है।
बता दें कि जाफर एक्सप्रेस हाईजैक से पहले बीएलए ने बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के साथ मिलकर एक नई गठबंधन सेना नेशनल आर्मी ऑफ बलूचिस्तान की घोषणा की थी। सिंध की विद्रोही सेना सिंधदेश रिवोल्यूनशरी आर्मी के भी इस संगठन में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
कई भागों में बट जाएगा पाकिस्तान!
शुरूआत से ही बलूच विद्रोही चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर और ग्वादर बंदरगाह को लेकर विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र से चीन को बाहर निकालने की भी मांग की है। बलूचों का आरोप है कि चीन इसकी आड़ में बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहा है। इनके बाद अब सिंध में भी एसआरए ने कराची बंदरगाह पर चीन के प्रभाव का विरोध शुरू कर दिया है। ये जगह भी वन बेल्ट, वन रोड का अहम हिस्सा है। जो शिजियांग के कासगर से बलूचिस्तान के ग्वादर तक फैला हुआ है। अगर ऐसा हुआ तो चीन-पाकिस्तान के लिए टेंशन बढ़ने वाली है।
BLA ने इस तरह पाकिस्तानी सेना के काफिले को बनाया निशाना, एक-एक डिटेल आया सामने, देख ISI के उड़े होश