इंडिया न्यूज, तेहरान।
Slapped to Governer अक्सरी लड़ाई झगड़े के कई कारण सामने आते है लेकिन तहरान में एक ऐसा मामला आया कि उसने गवर्नर को ही थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि पत्नी को पुरुष द्वारा वैक्सीन लगाए जाने से एक शख्स इतना नाराज हो गया कि उसने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अजरबैजान के नए गवर्नर अबेदिन खोर्रम को उस समय सरेआम थप्पड़ जड़ दिया जब वे भाषण दे रहे थे।
घटना का वीडियो हुआ वायरल (Slapped to Governer )
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गवर्नर अबेदीन खोर्रम मंच पर भाषण दे रहे हैं और कुछ देर बाद ही अज्ञात शख्स स्टेज पर आता है और बिना किसी चेतावनी के उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
आरोपी सुरक्षा बलों की गिरफ्त में (Slapped to Governer )
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आरोपी शक्स को पकड़ लिया और उसे दरवाजे से बाहर कर दिया, वहीं इस घटना के बाद खोर्रम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह हमलावर को नहीं जानते।
पत्नी को पुरुष द्वारा वैक्सीन लगाए जाने से नाराज था शख्स (Slapped to Governer )
गिरफ्तार आरोपी ने गवर्नर को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि वह इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी को एक महिला के बजाय एक पुरुष ने कोरोना की वैक्सीन लगाई।
Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी
Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ