विदेश

POK में लगें आजादी के नारे, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से 3 की मौत कई घायल- Indianews

India News (इंडिया न्यूज), POK: भारत का पड़ोसी मुल्क में काफी गंभीर समय चल रहा है। मंगलवार को भोजन, ईंधन और उपयोगिताओं की बढ़ती कीमतों पर विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद मुजफ्फराबाद में अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा गोलीबारी और आंसू गैस के गोले की वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हो गएं।

Tihar Jail Bomb Threat: नहीं थम रहा फर्जी ईमेल का सिलसिला, स्कूलों और अस्पतालों के बाद तिहाड़ जेल को मिली धमकी

बता दें कि यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान सरकार ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए 23 अरब रुपये की सब्सिडी की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स कोहाला से बाहर जा रहे थे। जैसे ही रेंजर्स का 19 वाहनों का काफिला मुजफ्फराबाद पहुंचा। शोरान दा नक्का गांव के पास उस पर पथराव कर दिया गया। जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसूगैस और फायरिंग किया गया

आजादी के नारे

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में मुजफ्फराबाद-बरारकोट रोड पर अर्धसैनिक बल के जवानों के वाहनों को आग लगाते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ‘आजादी’ के नारे लगाए जाते हुए दिखाया गया है।

23 अरब रुपये जारी

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पीओके में 10 मई के आसपास भड़के हिंसक सड़क विरोध प्रदर्शन में 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद रविवार को पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए बिजली और गेहूं सब्सिडी के लिए पीओके को 23 अरब रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी।

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Bihar Weather: कई जिलों में छाया गहरा कोहरा! कड़ाके की ठंड बढ़ाएगी अपना लेवल, जानें IMD रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather:  बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…

6 minutes ago

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

10 minutes ago