US Cold Wave: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। जानकारों के मुताबिक आर्कटिक डीप फ्रीज के कारण ये बर्फीला तूफान आया है। कहर बरपाने वाले इस तूफान के कारण अब तस 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को अमेरिका में 3800 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं। अमेरिका में इस तूफान से बिगड़ते हालातों को देखते हुए 70 परसेंट तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

बर्फीले तूफान से परिवहन सुविधाएं प्रभावित

इसके अलावा बफेलो में भी सभी परिवहन सुविधाएं प्रभावित हैं। यहां पर फ्लाइट्स और ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। भीषण सर्दी के कारण सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इन इलाकों में बफेलो सहित ड्राइविंग बैन भी लागू है। जहां पर बर्फ ने अपना कहर बरपाया हुआ है। सोशल मीडिया पर अमेरिका में जमी बर्फ की चादर की कई तस्वीरें सामने आई हैं। सोमवार को अमेरिका के टेनेसी से एक झरने का फोटो सामने आया है। जो कि इस बर्फीले तूफान के कारण 90 परसेंट से ज्यादा जमा हुआ है।

गाड़ियों में मिल रहीं फ्रोजन लाशें

प्रकृति के इस कहर ने अमेरिका में चारों ओर कोहराम मचाया हुआ है। इस भीषण सर्दी से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ठंड के इस प्रकोप के कारण लोगों का ङर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बता दें कि अमेरिका में इस बर्फीले प्रकोप के कारण बर्फ से ढकी गाड़ियों में फ्रोजन शव मिल रहे हैं। लोगों के शवों को कार और घरों से बाहर निकाला जा रहा है।

Also Read: एक बार फिर पैर पसार रही कोरोना महामारी, दिल्ली में इतने नए मामले आए सामने