विदेश

आतंकवाद से इतना प्रेम, मां के कातिल पर उठा सवाल तो बिल-बिलाकर रोया बिलावल

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करके विवादों में आ गए हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के ओसामा बिन लादेन का जिक्र करके पाकिस्‍तान पर करारा वार करने के बाद बिलावल भुट्टो ने गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। बिलावल के इस बयान की न केवल भारत में बल्कि दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में आलोचना हो रही है। वे विदेश मंत्री के रूप में बिलावल भुट्टो की समझ को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वही तथ्‍य यह भी है कि जिस लादेन को लेकर बिलावल इतना आंसू बहा रहे हैं, उसी अलकायदा सरगना ने बिलावल की मां बेनजीर की हत्‍या करवाई थी।

जानकारी दें, पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि अलकायदा सरगना ओसामा बिना लादेन इसीलिए अफगानिस्‍तान चला गया था। उसने बताया कि लादेन ने पाकिस्‍तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और तत्‍कालीन सैन्‍य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ की हत्‍या की साजिश रची और उसकी निगरानी भी करना चाहता था। आईएसआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बेनजीर को मारने के लिए विस्‍फोटक की सप्‍लाइ ओसामा बिन लादेन के कूरियर ने ही की थी।

आईएसआई का दावा लादेन ने बिलावल की मां बेनजीर को मारा था

ज्ञात हो, बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में बंदूकों और बम से किए गए हमले में हत्‍या कर दी गई थी। आईएसआई को लादेन के घर से कई पत्र इस संबंध में मिले थे। यही नहीं लादेन जम‍ियत के नेता फजलुर रहमान को भी मारना चाहता था। आईएसआई ने बताया था कि लादेन ने वजीरिस्‍तान के रास्‍ते एक कूरियर को भेजने की योजना बनाई थी जो पाकिस्‍तानी नागर‍िक था। ओसामा खुद इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहा था। यही वजह थी कि वह पाकिस्‍तान को छोड़कर अफगानिस्‍तान चला गया था।

अ‍ब इसी कातिल को लेकर बिलावल भुट्टो आंसू बहा रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने आतंकवाद पर नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच सहयोग का आह्वान किया है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला भी किया। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा आतंकवाद में इस्लामाबाद की भूमिका के आरोपों पर जवाब देते हुए गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तानी रिपोर्टर के सवालों पर उन्होंने मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की।

अमेरिकी नौसेना ने पाकिस्‍तान में लादेन को मारा

जानकारी दें, बिलावल भुट्टो ने आरएसएस पर भी हमला करते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करते, जिनकी प्रतिमा संयुक्त राष्ट्र परिसर में स्थापित की गई है। यह उनके हत्यारे का सम्मान करते हैं। भुट्टो ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका को खारिज किया और कहा, ‘ओसामा बिन लादेन मर चुका है, यह समय आगे बढ़ने का है।’ 9/11 के हमले सहित दुनिया भर में आतंकवादी हमलों के पीछे रहे अल कायदा नेता को पाकिस्तान में पनाह दी गई थी और अमेरिकी नौसेना के जवानों ने 2011 में एबटाबाद में उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे ढूंढ निकाला था।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, HC की लखनऊ बेंच ने खारिज की याचिका ; कभी भी हो सकता है ऐलान

India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…

2 minutes ago

संभल हिंसा के बाद MP में पुलिस हुई अलर्ट, इन जिलों में तनाव का…

India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…

34 minutes ago

रियल स्टेट में 500 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने Delhi-NCR में 12 ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…

38 minutes ago

मुंबई इंडियंस ने धोनी के इस खास खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, बैंगलोर के कप्तान को ले उड़ी दिल्ली

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…

41 minutes ago