संबंधित खबरें
शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास
ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान
पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला
जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में
अगर दोस्त पुतिन ने फोड़ा परमाणु बम…तो भारत पर क्या होगा असर? मिट जाएगा इन देशों का नामो-निशान
भारत के नेताओं की स्कीमें कॉपी कर रहे 'दुश्मन' Trudeau, पापों का पश्चाताप करने को निकाली नई योजना? आंखें फाड़े रह गई जनता
India News(इंडिया न्यूज),Spider in Womans Ears: ताइवान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां एक महिला के कानों में मकड़ी के मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ताइवान की एक महिला के कानों में 4 दिन से अपने कान से असामान्य आवाजें आ रही थीं, जिसके बाद जब वह डॉक्टर के पास जांच के लिए गई तो उसके कान में मकड़ी रेंगती हुई पाई गई। जिसे देखकर महिला खुद सदमे में आ गई क्योंकि उसे भी नहीं पता चला कि आखिर मकड़ी उसके कान में कैसे चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, महिला के कान में मकड़ी मिलने के बाद डर का माहौल सा बन गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने एक ओटोस्कोप और सक्शन कैनुला का इस्तेमाल करके महिला के कान से मकड़ी और उसकी केंचुली दोनों को निकाल दिया। इसके साथ ही खबर ये सामने आ रही है कि, हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित महिला को कान से मकड़ी निकालने के बाद तुरंत राहत मिल गई। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो ताइवान अस्पताल में ओटोलर्यनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ तेंगचिन वांग ने बताया कि महिला को दर्द महसूस नहीं हुआ क्योंकि मकड़ी बहुत छोटी थी और सिर्फ 2 से 3 मिलीमीटर की थी।
A woman with hypertension presented to the clinic with a 4-day history of abnormal sounds in her ear. On examination, a small spider was seen moving within the external auditory canal of the left ear. The molted exoskeleton of the spider was also present. https://t.co/dye2sbbiL9 pic.twitter.com/SfeNBBGQS8
— NEJM (@NEJM) October 25, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि, ये घटना ताइवान के ताइनान शहर का है। जहां एक 64 वर्षीय महिला निगर निगम अस्पताल के डॉक्टरों के पास आई थी और बताया था कि, उसके बाएं कान के अंदर से असामान्य आवाजें आ रही हैं। जब डॉक्टरों ने उसके कानों की जांच की तो पाया कि उसके बाएं कान के अंदर एक छोटी मकड़ी है, जो जिंदा है और घूम रही है। वहीं इसके साथ ही मकड़ी ने कान में ही अपनी केंचुली भी छोड़ दी थी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.