इंडिया न्यूज, कोलंबो (Sri Lanka Economic Crisis): श्रीलंका में आज भी भारी मात्रा में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं। आर्थिक संकट से त्राहिमाम हुए प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन राष्ट्रपति भवन को घेर लिया था। इस दौरान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे वहां से निकलकल कहीं और सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। उन्होंने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का एलान कर दिया है। वहीं गुस्साई भीड़ ने प्रधानमंत्री आवासर पर आग लगा दी थी। हिंसा के मद्देनजर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। लेकिन आज भी लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
राष्ट्रपति आवास पर अंदर से बाहर तक प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर हमला करके अंदर से करोड़ों रुपये बरामद करने का दावा किया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास से बरामद नोटों की गिनती कर रहे हैं। एक अखबार के मुताबिक बरामद धन को सुरक्षा इकाइयों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल राष्ट्रपति परिसर में युवक-युवतियां टहल रहे हैं। राष्ट्रपति आवास में अंदर कोई इंटीरियर को अपने कैमरे में कैद कर रहा है तो कोई सोफे पर आराम फरमा रहा है, कोई सेल्फी लेने में व्यस्त है। प्रदर्शनकारियों को खाना और पानी की बोतलें दी जा रही हैं। दूसरी ओर, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के निजी आवास पर भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा है। यहां सुरक्षागार्ड्स और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी गरमागरमी हुई है।
एक तरफ प्रदर्शनकारियों के डर के कारण सताधारी सरकार के 2 मंत्रियों हरिन फर्नांडो और मानुषा ननायाक्करा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी ओर श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने अपील की है कि राजनीतिक संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहिए।
बात दें कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों के डर से राष्ट्रपति गोतबाया कहीं सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। पहले एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि नेवी के जरिए राष्ट्रपति का परिवार कहीं गया है। बाद में यह भी बताया गया कि बीती रात राष्ट्रपति आर्मी हेडक्वार्टर में छिपे थे लेकिन आज सुबह उन्होंने वहां से भी अपना ठिकाना बदल लिया है। फिलहाल उनका पता नहीं चल रहा है आखिर वे छिपे कहां हैं।
ये भी पढ़ें : इमरजेंसी मीटिंग के बाद पीएम ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति भागे, प्रेसिडेंट हाउस पर जनता का कब्जा
ये भी पढ़ें : पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बचाव कार्य जारी, 15 शव बरामद 40 लोग लापता
ये भी पढ़ें : भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, रोका श्री अमरनाथ यात्रा का जत्था
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…