India News ( इंडिया न्यूज़ ), Stallone-Arnold: फिल्मी दुनिया के दौर में एक ही वक्त पर उभरने वाले दो सितारों की हमेशा तुलना होती रही है। कई बार तो दोनों के बीच आपसी मुकाबला भी देखने को मिलता है और वह इतना ज्यादा मजबूत होता है कि वह एक दूसरे के पीछे छोड़ने की तलब में लगा रहता है। ऐसा बॉलीवुड में नहीं हॉलीवुड में भी देखा जा सकता है। बता दे की हाल ही में मशहूर हॉलीवुड अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने स्वीकार किया है कि 80 और 90 के दशक में वह सिल्वेस्टर स्टेलोन को अपना कड़ा मुकाबला मानते थे। करियर की मोच पर दोनों एक दूसरे को दुश्मन समझ बैठे थे और एक दूसरे को हमेशा पीछे करने की होड़ में लगे रहते थे।

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने कुबूल सच

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और सिल्वेस्टर स्टेलोन 80 के दशक में एक दूसरे का मुकाबला रहे हैं। उनके बीच का मुकाबला इतना कड़ा था कि दोनों अपने करियर में एक दूसरे को हमेशा पीछे करने की होड़ में लग रहे। यहां तक कि मामला नियंत्रण के बाहर तक हो गया था। हाल में ही अर्नोल्ड ने एक शो के एपिसोड के दौरान खुलासा किया कि सिल्वेस्टर के साथ उनका मुकाबला उन्होंने कैसे स्वीकार और उन्होंने 1980 और 90 के दशक के दौरान सिल्वेस्टर के साथ उनका कंपटीशन आउट ऑफ कंट्रोल कैसे चला गया था।

एक्सट्रीम हो गया था मुकाबला

बता दे कि दोनों कलाकार लगभग एक ही समय पर फिल्मों में बेहतरीन आइकॉन के रूप में सामने उभर कर आए थे। श्वार्जनेगर की फिल्म ‘द टर्मिनेटर’ रिलीज हुई, तभी स्टैलोन की ‘रैम्बो’ भी फिल्मों में दस्तक दी थी। श्वार्जनेगर ने आगे कहा, ‘हम फिल्मी दुनिया में प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन हम इस प्रतिस्पर्धा को चरम पर ले गए। हालात ऐसे हो गए थे कि हमारी बॉडी ही सबसे बेस्ट होनी थी, हमें अपनी फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना था, हमारे पास बड़ी बंदूकें थीं। सारी चीजें बेकाबू हो गई थीं। हम एक-दूसरे के करियर को पटरी से उतारने की कोशिश में जुट गए’

दुश्मनी के बाद बने जिगरी यार

श्वार्जनेगर ने आगे कहा, ‘बाद में हम शानदार दोस्त बन गए। हमने साथ में आगे बढ़ना शुरू किया। वह एक अच्छे इंसान हैं। अब हमारी दोस्ती इतनी पक्की है कि कोई अलग नहीं कर सकता’। इसके साथ ही स्टैलोन ने भी बीते वर्ष नवंबर में फोर्ब्स के सामने यह स्वीकार किया था कि दोनों अभिनेता दो दशकों से अधिक समय तक एक-दूसरे को नापसंद करते रहे थे, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर दोनों की एक्शन फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला रहता था। लेकिन, श्वार्जनेगर की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘अर्नोल्ड’ में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि श्वार्जनेगर ज्यादा आदर्श एक्शन हीरो रहे।

ये भी पढ़े- Andhra Pradesh Train Derail:14 ट्रेनें हुईं रद्द, पांच डायवर्ट, जानें पूरी लिस्ट