India News (इंडिया न्यूज), Apple iPhone Ban In Syria:सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद का शासन समाप्त हो गया है। विद्रोही समूह ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का मध्य पूर्व के देश सीरिया से बेहद खास रिश्ता है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, स्टीव अमेरिका के एक बड़े व्यवसायी रहे हैं और उनका जन्म 24 फरवरी 1955 को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। उनके असली पिता सीरियाई अरब मुस्लिम थे। 2011 में असद ने स्टीव द्वारा बनाए गए iPhone पर प्रतिबंध लगा दिया था।
स्टीव जॉब्स के पिता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उनके जैविक पिता का नाम अब्दुलफत्ताह ‘जॉन’ जंडाली था, जो एक अमीर सीरियाई मुस्लिम परिवार से थे और उनका जन्म भी सीरिया में ही हुआ था।जंडाली ने एक अमेरिकी विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उनकी मुलाकात स्विस-जर्मन मूल की अमेरिकी कैथोलिक जोआन शिबल से हुई। दोनों में प्यार हो गया, लेकिन शिबल को जंडाली के इस्लाम धर्म के कारण अपने पिता के विरोध का सामना करना पड़ा। जब शिबल गर्भवती हुईं तो उन्होंने अपने बच्चे स्टीव को गोद देने का फैसला किया। पॉल रेनहोल्ड और क्लारा जॉब्स नामक एक जोड़े ने स्टीव को गोद लिया था।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, स्टीव जॉब की जड़ें सीरिया से जुड़ी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी 2011 में सीरिया में उनके iPhone पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सीरिया की बशर अल-असद सरकार ने अपनी सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए यह कदम उठाया था। लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई के फुटेज को देश से बाहर भेजने के लिए iPhone का इस्तेमाल किया गया था। फिर इसके बाद साल 2020 में अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद दमिश्क में नए iPhone 12 की बिक्री हुई। इन हैंडसेट को लाखों सीरियाई पाउंड में बेचा गया।
संचार कंपनी एम्माटेल ने दमिश्क में इन iPhone को बेचा। उस समय यह मध्य पूर्व में आधिकारिक तौर पर iPhone उपलब्ध कराने वाली पहली सीरियाई कंपनी थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सीरिया में iPhone पर अभी भी प्रतिबंध है या नहीं। Apple की व्यापार अनुपालन नीति के अनुसार, सीरिया और उत्तर कोरिया में Apple उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसका मतलब है कि इन देशों में iPhone सहित Apple उत्पादों को बेचने की अनुमति नहीं है।
रडार से गायब हो गया सीरिया के राष्ट्रपति का प्लेन! क्या जिंदा हैं बशर अल असद ?
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के अति…
India News (इंडिया न्यूज),Milkipur Bypoll Election 2025: UP की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की…
Hardeep Nijjar Murder Case: खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार…
Premium Rate Service Scam: इन नम्बरों से आएं कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल…
Delhi Crime: दिल्ली में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा बता दें,…
India News (इंडिया न्यूज), Patna Hostel: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल…