India News (इंडिया न्यूज), China News: हर किसी को अपने घर से बहुत लगाव होता है। खासकर तब जब आपने उसे बनाने में खूब खून-पसीना बहाया हो। आपको बता दें कि जब भी सरकार किसी शहर में सड़क या हाईवे बनाती है तो सड़क के बीच में पड़ने वाले घरों को तोड़ दिया जाता है। इसके लिए सरकार लोगों को मुआवजा भी देती है। लेकिन, चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक जिद्दी शख्स ने मोटरवे बनाने के लिए सरकार से मुआवजा लेने से इनकार कर दिया। अब शख्स के पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचा है।
कहां का है मामला?
चीन के जिंगशी शहर में एक जिद्दी शख्स ने अपने घर के पास मोटरवे बनाने के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले करीब 1 करोड़ के मुआवजे को ठुकरा दिया। ऐसे में सरकार ने शख्स के घर के चारों तरफ मोटरवे बनाने का काम शुरू कर दिया। शख्स ने अब अपने घर के चारों तरफ से सड़क से घिरे होने और सरकार से मुआवजा न लेने पर अफसोस जताया है। हुआंग पिंग नाम का यह शख्स जिंग्शी में अपने 2 मंजिला मकान में अपने 11 साल के पोते के साथ रहता था। वह अपने घर तभी लौट पाते हैं, जब बिल्डर उनके घर के आसपास सड़क बनाना बंद कर देते हैं।
शख्स ने क्या कहा?
हुआंग पिंग का कहना है कि, निर्माण कार्य के चलते उनका घर धूल से भर गया है। साथ ही कई बार इसमें कंपन भी महसूस होता है। हुआंग को डर है कि जब सड़क का इस्तेमाल होगा तो उनके घर का क्या होगा। हुआंग को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने समय रहते सरकार की करीब 1 करोड़ की क्षतिपूर्ति को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं समय को पीछे मोड़ सकता तो चुपचाप सरकार की शर्तें मान लेता। अब ऐसा लगता है जैसे मैं कोई बड़ी शर्त हार गया हूं। मुझे इस बात का थोड़ा अफसोस है।’ बता दें कि चीन में यह आम बात है कि जब कोई मकान मालिक हटने से इनकार कर देता है तो सरकार घर के आसपास निर्माण कार्य शुरू करा देती है।