India News (इंडिया न्यूज), Sukhoi Su-30 Crash: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले ढाई सालों से जंग चल रही है। जिसका अंत अभी तक नही हुआ है। दोनो देशों में शांती समझौता कराने के लिए कई देश शामिल हैं, जिनमें से एक भारत भी है। इस बीच यूक्रेन ने रूसी वायुसेना के फाइटर जेट सुखोई एसयू-30 को मार गिराने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि रूसी विमान को यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए भेजा गया था। जो रूसी फाइटर जेट को क्रीमिया के तट से काला सागर में गिरते देखा गया। मिसाइल हमले के बाद फाइटर जेट समुद्र में गिर गया। वहीं समुद्र में गिरने से पहले रूसी फाइटर जेट ने चार Kh-31P सुपरसोनिक एंटी-रडार मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर हमला किया था।
बता दें कि, रूस के टेलिग्राम चैनल्स ने दावा किया है कि रूसी लड़ाकू विमान SU-30 तकनीकी खामियों के कारण क्रीमिया के साकी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रूसी टेलीग्राम चैनल वोएवोडा वेशचेट ने दावा किया है कि इस विमान पर कोई मिसाइल नहीं गिरी। इस सुपरसोनिक लड़ाकू विमान का मलबा क्रीमिया प्रायद्वीप के पानी से बरामद किया गया है। साथ ही कीव की सैन्य खुफिया एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने काला सागर में एक ऑपरेशन के दौरान रूसी लड़ाकू विमान SU-30 को मार गिराया है।
अमेरिका ने Pakistan को दिया बड़ा झटका, शहबाज सरकार के इस प्रोजेक्ट पर लगाया प्रतिबंध
यूक्रेन ने कहा कि उनकी सेना द्वारा नष्ट किया गया विमान रूसी सशस्त्र बलों की 43वीं नौसेना विमानन रेजिमेंट का था। यह रेजिमेंट अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्रीमिया के शाकी शहर के हवाई क्षेत्र में स्थित है। उन्होने आगे कहा कि 11 सितंबर को सुबह 5 बजे के आसपास कब्जेदारों ने उनके विमान से संपर्क खो दिया था। इस हमले को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। पुतिन को पहले से ही कुर्स्क क्षेत्र में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक बड़े इलाके पर यूक्रेनी सैनिकों ने कब्जा कर लिया है।
अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के दावे को किया खारिज, स्विस बैंक को लेकर लगे इन आरोपों पर दिया जवाब
बता दें कि, सुखोई SU-30 विमान को रूस की सुखोई एविएशन कॉरपोरेशन ने विकसित किया है। इस विमान में दो इंजन हैं और यह दो पायलट वाला सुपरसोनिक विमान है। यह विमान हर मौसम में हमला करने में सक्षम है और यह बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान भी है। सुखोई SU-27 को विकसित और निर्मित किया गया है। भारतीय वायुसेना का सुखोई SU-30 MKI लड़ाकू विमान इसी रूसी विमान का उन्नत संस्करण है।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…