India News (इंडिया न्यूज), Sunita Williams Latest News : पिछले 9-10 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे होने के बाद अब जल्द ही धरती पर वापस आएगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर। धरती पर उनको वापस लाने के लिए NASA का क्रू-10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुका है। बता दें कि क्रू-10 मिशन को NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के द्वारा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर लॉन्च किया गया है। इसमें 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जिसमें 2 अमेरिका, रूस और जापान के अंतरिक्ष यात्री सवार हैं।
सामने आया विडियो
इसके बाद क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री डॉकिंग की प्रक्रिया सफल होने और हैच खुलने के बाद सभी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर से मिले। सभी दोनों अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात कर गले मिलते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो सामने आया है। माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगले हफ्ते फ्लोरिडा के तट के पास जलक्षेत्र में उतारा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापिस लाने के लिए एलन मस्क को जिम्मेदारी दी हुई है। मस्क की कंपनी SpaceX ने इसपर काम भी शुरु किया, लेकिन 15 मार्च 2025 को तकनीकी कारणों से क्रू-10 की लॉन्चिंग टाल दी गई थी।
क्रू-10 में कौन-कौन है शामिल?
सुनीता और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर लाने के लिए क्रू-10 में NASA से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। ये दोनों मिलिट्री पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी स्पेस के लिए रवाना हुए हैं और दोनों एविएशन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। ये चारों लोग सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले 6 महीने स्पेस स्टेशन में बिताएंगे। इसे सामान्य अवधि माना जाता है।