इंडिया न्यूज: तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने रविवार को कहा कि तुर्किये की इंटेलिजेंस एजेंसी ने सीरिया में चलाए एक ऑपरेशन में आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के चीफ अबु हुसैन अल कुरैशी को मार गिराया है।एर्दोगन ने स्टेट मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इंटेलिजेंस एजेंसियां काफी समय से कुरैशी को खोज रही थी। सीरिया के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस ऑपरेशन जंदारिस कस्बे में अंजाम दिया गया। जिस पर तुर्किये के समर्थन वाले विद्रोहियों का कब्जा है। बता दे अबु हुसैन अल कुरैशी को पिछले साल 30 नवंबर को ISIS का सरगना बनाया गया था।
एक घंटे तक चली थी लड़ाई
जिंदारिस के लोगों ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि तुर्किये की इंटेलिजेंस एजेंसी ने देर रात एक बंजर जमीन पर बने मदरसे में ऑपरेशन चलाया था। लड़ाई करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद तेज धमाके की आवाज आई थी। जिसमें अबु हुसैन अल कुरैशी मारा गया। हालांकि, सीरिया की नेशनल आर्मी ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अप्रैल में अमेरिका ने ISIS के कई ठिकानों को कर दिया था ढेर
तुर्किये के इस ऑपरेशन से पहले अप्रैल में अमेरिका ने भी उत्तरी सीरिया में ऑपरेशन चलाकार आतंकी संगठन ISIS के कई ठिकानों को ढेर कर दिया था। वहीं, 16 अप्रैल को उसी इलाके में ISIS के आतंकियों ने 41 लोगों को मार दिया था। इनमें 24 लोग आम नागरिक थे।
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…
Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा…
Bird Flu: अमेरिका में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे…
जब कामथ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मीम्स देखे हैं, तो…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: ननखड़ी की खोली घाट पंचायत में आज तीन बजे के करीब…