India News (इंडिया न्यूज़), Swetha Madhagani: ऑस्ट्रेलिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आया है जिसमे एक भारतीय महिला की हत्या की खबर सामने आयी है। ऑस्ट्रेलिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला का नाम चैतन्य श्वेता मधागानी है। महला हैदराबाद की रहने वाली थी। वह पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थी। महिला का शव पिछले शनिवार (9 मार्च 2024) को एक सुनसान सड़क के किनारे कूड़ेदान में पड़ा मिला था।
पति के जाने के बाद श्वेता हुई लापता
मीडिया से बात करते हुए स्वेता के कुछ दोस्तों ने बताया कि, स्वेता के पति अशोक राज अपने 5 साल के बेटे के साथ भारत में हैं। वह स्थानीय कोल्स में काम करता है और अपना स्वयं का सौर स्थापना व्यवसाय चलाता है। दोस्तों का कहना है कि, अशोक राज 5 या 7 मार्च 2024 को भारत के लिए रवाना हुए थे। तब से स्वेता लापता थी और उसका किसी भी दोस्त से कोई संपर्क नहीं था।
ये भी पढ़े: Petrol Diesel Price Cut: सोमवार का पेट्रोल डीजल रेट जारी, यहां जानें देशभर में क्या है कच्चे तेल का हाल
लापता महिला की जांच हुई तेज़
मीली जानकारी के मुताबिक, जंगल के जिस इलाके में पुलिस को श्वेता का शव मिला, उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इधर पुलिस को हत्या के कुछ सुराग भी मिले हैं. जांच का दायरा स्वेता की लाश मिलने वाली जगह से लेकर उसके घर तक बढ़ा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें स्वेता की हत्या के कई सबूत मिले हैं, लेकिन उन्हें पार करना बेहद जरूरी है। पुलिस का मानना है कि हत्यारा ऑस्ट्रेलिया भाग गया है।
ये भी पढ़े: एली गोनी ने Elvish-Maxtern के मामले साधा निशाना, इस तरह उठाया मजाक