India News (इंडिया न्यूज), Syrian Civil War: सीरिया में विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद अब वे राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं।सरकारी बलों के पीछे हटने के बाद शनिवार (7 दिसंबर) को विद्रोहियों ने रणनीतिक शहर होम्स पर कब्ज़ा कर लिया। बता दें कि, देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़ा करना राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 साल तक देश के सत्ता का केंद्र रहे बशर असद का ठिकाना अज्ञात है।
बता दें कि होम्स, दमिश्क को भूमध्यसागरीय तट से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण शहर है, जो अब विद्रोहियों के नियंत्रण में है। सेना के केंद्रीय शहर से हटने के बाद हजारों होम्स निवासी सड़कों पर उमड़ पड़े और असद चला गया, होम्स आज़ाद है और सीरिया अमर रहे, बशर अल-असद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जश्न मनाया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विद्रोहियों ने जश्न मनाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, जबकि उत्साही युवाओं ने सीरियाई राष्ट्रपति के पोस्टर फाड़ दिए।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सीरियाई सैन्य कमांडरों को हेलीकॉप्टर से होम्स से निकलते देखा गया। जबकि एक बड़ा काफिला ज़मीन के रास्ते वापस चला गया। विद्रोहियों ने दावा किया कि वे शहर के केंद्र में घुस गए हैं, जहां निवासी जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए थे। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विद्रोहियों ने केंद्रीय जेल पर कब्ज़ा कर लिया है, बंदियों को रिहा कर दिया है, वहीं राज्य सुरक्षा कर्मियों ने दस्तावेज़ों को नष्ट करने के बाद अपने कार्यालय छोड़ दिए हैं।
दरअसल, दमिश्क सहित कई उपनगरों में विरोध प्रदर्शन हुए, प्रदर्शनकारियों ने असद के शासन के प्रतीकों को हटा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ सैनिक अपनी वर्दी उतारकर प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गए। विद्रोही सेना अब राजधानी के 30 किलोमीटर के भीतर है, जिससे सरकार की सत्ता पर पकड़ और भी ख़तरे में पड़ गई है।बता दें कि, विदेशी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि असद की सरकार कुछ ही दिनों में गिर सकती है। एक अमेरिकी अधिकारी ने अनुमान लगाया कि यह समय सीमा पाँच से दस दिन है, जबकि दूसरे ने सुझाव दिया कि असद को एक सप्ताह में सत्ता से बाहर किया जा सकता है। इस बीच सरकारी मीडिया ने बताया कि असद दमिश्क में ही है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के अति…
India News (इंडिया न्यूज),Milkipur Bypoll Election 2025: UP की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की…
Hardeep Nijjar Murder Case: खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार…
Premium Rate Service Scam: इन नम्बरों से आएं कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल…
Delhi Crime: दिल्ली में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा बता दें,…
India News (इंडिया न्यूज), Patna Hostel: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल…