इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
खेल के मैदान में हार जीत इतनी मायने नहीं रखती जितनी की खेल भावना। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए इस मैच का दर्शकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया और पाक टीम जीत गई। कहते हैं कि खेल का कोई धर्म नहीं होता कोई जाति नहीं होती। लेकिन पाकिस्तान की जीत पर पड़ोसी देश में जश्न मनाया जाना स्वभाविक है। लेकिन इस भारत की हार को पाकिस्तान के बड़बोले गृहमंत्री ने मजहबी जामा पहनाने की कोशिश की है।
जिसके बाद दुनियाभर में उसका यह बयान खेल प्रमियों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है, शेख रसीद के इस कथन की हर ओर निंदा की जा रही है। गृहमंत्री ने भारत के प्रति भड़ास निकालते हुए इस जीत को दुनिया भर के मुस्सलमानों की जीत करार दिया है। जीत के बाद पाकिस्तानी लोगों के लिए सड़कें खाली करने के आदेश दे दिए और जश्न मनाने की खुली आजादी दे दी।
टीम की जीत पर गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनिया भर के मुसलमानों को फतेह मुबारक कहा।
T-20 World Cup सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमरान के मंत्री रशीद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतेह मुबारक हो।