Taliban Campaign
इंडिया न्यूज, काबुल:
तालिबान के सत्ता में आते ही आतंकी संगठन आईएस खुरासान पैर पसराने लगा है। यही नहीं, कुनबे को मजबूत करने के लिए आईएस नई भर्तियां भी कर रहा है। पिछले दिनों भी आतंकी संगठन आईएस ने काबुल में एक अस्पताल को निशाना बनाते हुए बम धमाका किया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।
ऐसे में अफगानिस्तान में बढ़ रहे आईएस के हमलों के मद्देनजर तालिबान ने आतंकी आईएस को सबक सिखाने और खात्मे के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। तालिबान ने कार्रवाई को लेकर ब्लयू प्रिंट तैयार करते हुए रविवार की रात कंधार प्रांत में विशेष अभियान चलाया जिसमें 4 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा तालिबान ने किया है। इस दौरान 10 दहशतगर्दों को भी जिंदा पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि इस दौरान 3 स्थानीय नागरिक भी मरने की बात लोग कह रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले एक बस में बम धमाके के बाद काबुल एक बार फिर बम धमाके से दहलने की जानकारी प्राप्त हो रही है। यह धमाका काबुल के कोटा-ए-सांगी में सोमवार को हुआ है। उस समय नजदीक से टैक्सी सड़क से गुजर रही थी। गनीमत रही कि धमाका इतना जोरदार नहीं था और टैक्सी सवार समेत एक राहगीर इसकी चपेट में आने से घायल हुए हैं।
Read More : Who is Malala Yousafzai’s Husband कौन हैं मलाला यूसुफजई के पति, क्या करते हैं वो, जाने सबकुछ