Taliban Chief
इंडिया न्यूज, काबुल:
साल 2016 से अंडरग्राउंड चल रहा तालिबान का मुखिया 5 साल बाद फिर लौट आया है। 2016 में अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबानी प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर के मारा गया था तब हैबातुल्लाह अखुंदजादा को तालिबान का नेता बना दिया गया था। लंबे से यह अफवाह उड़ रही थी कि कहीं अखुंदजादा भी मारा तो नहीं गया। क्योंकि न तो वह अमेरिकी सेना के बाद चले तालिबान और अफगान सेनाओं के बीच चले संघर्ष के दौरान नजर आया, न ही उसके बाद उसकी कोई खैर खबर ही आई। ऐसे में तालिबानी लीडर शनिवार को दारुल उलूम हकीमा मदरसा पहुंचा और पढ़ने वाले बच्चों व सिपाहियों से बातचीत की इस बात की पुष्टि तालिबानी आफिशियल्स ने की है।
उन्होंने कहा है कि इस दौरान सुरक्षा को लेकर काफी कड़े इंतजाम किए हुए थे और तो और किसी को भी फोटो और वीडियो बनाने की इजाजत नहीं थी। तालिबान ने सोशल मीडिया पर दस मिनट की एक आॅडियो क्लिप शेयर की है जिसमें लीडर संदेश देता हुआ सुनाई दे रहा है।
इस मैसेज में अखुंदजादा को लोगों ने अमीरुल मोमिनीन कहकर बुलाया, जिसका अफगानी भाषा में मतलब है विश्वसनियों का कमांडर। इस दौरान अखुंदजादा धार्मिक संदेश दे रहा है। जिसमें उन्होंने राजनीति को दरकिनार कर तालिबानी शहीदों, घायलों के लिए दुआ की है। वहीं तालिबान नेताओं पर अल्लाह की मेहरबानी की बात कही है।
Connect With Us: Twitter Facebook