Afghanistan Governor Died In Blast: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के तालिबान गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुजम्मिल की आज गुरुवार, 9 मार्च को एक बम ब्लास्ट में मौत हो गई है। बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने इसकी जानकारी विदेशी मीडिया एएफपी को दी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह एक ब्लास्ट में गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुजम्मिल समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जब विस्फोट हुआ उस वक्त वह ऑफिस में थे। ब्लास्ट की वजह अभी तक पुलिस के सामने नहीं आई है।
अगस्त 2021 में मोहम्मद दाऊद मुजम्मिल के सत्ता में लौटने के बाद इन परिस्थितियों में मारे जाने वाले सर्वोच्च रैंकिंग वाले तालिबान अधिकारियों में से एक हैं। पिछले साल ही बल्ख में उनका ट्रांसफर हुआ था। इससे पहले वह नंगरहार के पूर्वी प्रांत के गवर्नर के रूप में नियुक्त थे। उन्होंने इस्लामिक स्टेट जिहादियों के खिलाफ नंगरहार के पूर्वी प्रांत से लड़ाई का नेतृत्व किया था। बता दें कि अभी तक इस हमले की किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
2012 में उनके सत्ता में वापसी के बाद से तालिबान को इस्लामिक स्टेट-खुरासान (IS-K) की ओर टारगेट किया जा रहा है। हाल ही में ये तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरकर सामने आया है। अफगानिस्तान में हाल ही में इस्लामिक स्टेट (IS) ने हमले किए हैं। एक आत्मघाती हमलावर ने जनवरी में काबुल में विदेश मंत्रालय के पास खुद को बम से उड़ा लिया था। इस दौरान करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान सुरक्षाबलों ने पिछले महीने आईएस के दो वरिष्ठ सदस्यों को मारने का भी दावा किया था।
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…