Taliban in Afghanistan
इंडिया न्यूज, काबुल:
Taliban in Afghanistan काफी समय तक अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में मौजूदगी के बाद अगस्त में दोबारा से तालिबान ने वहां की सत्ता पर कब्जा हासिल कर लिया। ज्ञात रहे कि जुलाई के अंत में ही अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से वापसी की थी।
इस दौरान अमेरिकी सेना अपने द्वारा प्रयोग की गई गाड़ियां और हथियार अफगानिस्तान में ही छोड़ गई थी। इसके बाद जब तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता हासिल की तो उसके हाथ अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार भी लग गए।
Taliban in Afghanistan रविवार को निकाली परेड
तालिबान लड़ाकों ने रविवार को काबुल में अमेरिकी निर्मित बख्तरबंद वाहनों और रूसी हेलीकॉप्टरों के साथ एक मिलिट्री परेड की। इसके जरिए तालिबान ने एक विद्रोही बल से एक देश की स्थाई-नियमित सेना में हो रहे उनके परिवर्तन को दिखाने की कोशिश की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वाजमी ने कहा कि यह परेड 250 नए प्रशिक्षित सैनिकों के स्नातक स्तर तक की पढ़ाई पूरी करने से जुड़ी थी। इस अभ्यास में दर्जनों अमेरिकी निर्मित बख्तरबंद सुरक्षा वाहनों को धीमी गति से काबुल की मुख्य सड़क पर घुमाया गया।
Taliban in Afghanistan अफगान सेना के योग्य सैनिकों को करेंगे नई सेना में शामिल
तालिबान अधिकारियों ने कहा है कि पूर्व अफगान सेना के पायलटों, यांत्रिकी और अन्य विशेषज्ञों को नई सेना में शामिल किया जाएगा। इस सेना के जवानों ने अब पारंपरिक अफगान कपड़ों की जगह पारंपरिक सैन्य वर्दी भी पहनना शुरू कर दिया है।
Also Read : हर 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस : पीएम मोदी
Connect With Us : Twitter Facebook