Taliban in Afghanistan

इंडिया न्यूज, काबुल:

Taliban in Afghanistan अगस्त में तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार को निरस्त करते हुए पूरे देश पर कब्जा कर लिया था। तभी से वहां के हालात अस्थिर बने हुए हैं। हर रोज तालिबानी लड़ाके अफगान नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं।

अगस्त से लेकर अब तक वहां पर सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान आतंकी हमलों में जा चुकी है। इन सभी की जिम्मेदारी तालिबान आधारित संगठनों ने ली है। लेकिन अब तालिबान की नाक में आईएस दम करने लगा है। मंगलवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को उस वक्त बड़ा झटका दिया जब काबुल हमले में उसका खास कमांडर मारा गया।

बुधवार को अधिकारिक बयान जारी हुआ (Taliban in Afghanistan)

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि काबुल में इस्लामिक स्टेट द्वारा हुए हमले के जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए तालिबान के सैन्य कमांडरों में हमदुल्ला मुखलिस भी शामिल था, जो हक्कानी नेटवर्क का काबुल कमांडर था।

हक्कानी नेटवर्क का अहम सदस्य और बद्री कोर के विशेष बलों का सीनियर अधिकारी हमदुल्ला मुखलिस तालिबान की अफगान में वापसी के बाद से मरने वाला सबसे सीनियर और अहम शख्स है।

Also Read : अफगानियों को तालिबानियों का नया फरमान