इंडिया न्यूज, काबुल

तालिबान का एक बार फिर क्रूर चेहरा सामने आया है। अफगानिस्तान के गोर प्रांत के फिरोजकोह इलाके में तालिबानियों ने एक पूर्व महिला पुलिस अधिकारी बानू निगार की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक बानू आठ महीने से गर्भवती थी। बानू के परिवार वालो ने बताया कि तीन बंदूकधारी गत सप्ताह शनिवार को घर में घुस और पहले उन्होंने घर की तलाशी ली। उसके परिवार के सामने ही बानू को गोली मार दी। हत्यारे आपस में अरबी में बात कर रहे थे। मीडिया के साथ बातचीत में बानू के बेटे ने कहा कि तालिबान ने उसकी मां की हत्या की। उसने बताया कि हत्या के बाद तालिबानी बंदूकधारियो ने बानू के सिर पर चाकू से कई वार भी किए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। लोकल तालिबानी नेता का कहना है कि इस वरदात की जांच कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि फिरोजकोह के लोग वारदात के बाद दहशत में हैं। वे कुछ भी बोलने से घबरा रहे हैं। उन्हें डर है कि तालिबान पर कुछ बोला तो लड़ाके उन्हें भी मार सकते हैं। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भी करीब 100 से 200 अमेरिकी पासपोर्ट धारक वहां रह गए हैं। तालिबान के लड़ाके इन अमेरिकियों को घर-घर तलाशकर मौत के घाट उतार रहे हैं। बचाव अभियान खत्म होने के बाद अफगानिस्तान में छूट गई एक अमेरिकी महिला ने ये बात मीडिया ग्रुप वॉइस आॅफ अमेरिका को बताई है। 25 साल की नसिरा अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं। उनके पास अमेरिकी पासपोर्ट है। नसिरा जून 2020 में परिवार से मिलने और शादी करने अफगानिस्तान गईं थीं। इस समय वे गर्भवती हैं।