इंडिया न्यूज, काबुल:
Taliban continues to oppress innocent people in Panjshir
अफगानिस्तान में तालिबान चाहे कितना ही कह लें कि वह पहले जैसा नहीं रहा है, वह अब अफगानिस्तान की जनता की भलाई के लिए कार्य करेगा, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर नजर आती है। हाल ही पाकिस्तान की मदद से तालिबान ने पंजशीर में घुसना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ रेजिस्टेंस फोर्स का कहना है कि 60% से ज्यादा पंजशीर अब भी उसके पास है। लेकिन जितने एरिया में तालिबान घुसा है, वहां निर्दोष लोगों पर जुल्म ढहाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजशीर में तालिबान ने अब तक 20 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुका है।
killing 20 People
तालिबान ने जिन 20 लोगों को निशाना बनाया उनमें एक दुकानदार भी शामिल था। लोगों का कहना है कि तालिबानियों के आने बाद भी वह शख्स भागा नहीं, उसने कहा था कि वह एक गरीब दुकानदार है और जंग से उसका कोई लेना-देना नहीं है। तालिबान ने उसे यह कहकर गिरफ्तार किया था कि उसने रेजिस्टेंस फोर्स के लड़ाकों को सिम बेचे थे। इसके अलावा और भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें तालिबान के लड़ाके लोगों को घरों से बाहर निकालकर बीच सड़क पर गोलियों से भून रहे हैं।
Also Read :
Panjshir Clash : अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की तालिबानियो ने की निर्मम हत्या, लाइब्रेरी तक पहुंचे
2040 में अरुणाचल पर कब्जा करने की फिराक में ड्रैगन