इंडिया न्यूज, काबुल (Taliban Top Commander): काबुल के एक मदरसे में आत्मघाती हमले में तालिबान का टॉप कमांडर रहीमुल्ला हक्कानी भी मारा गया है। इस हमले की जिम्मेवारी आईएस ने ली है। बताया गया है कि मदरसे में हमलावर अपनी एक नकली टांग में विस्फोटक छिपा कर लाया था। रहीमुल्लाह के साथ-साथ इस हमले में उसका 4-5 साल का बेटा और भाई भी मारा गया है। इस मामले में तालिबान की स्पेशल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रहीमुल्ला हक्कानी को अफगानिस्तान के वर्तमान गृहमंत्री और हक्कानी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी का वैचारिक गुरु माना जाता है। वह तालिबान के आतंकी विचारधारा का कट्टर समर्थक होने के साथ इस्लामी विद्वान भी था। एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस आतंकी के लाखों फॉलोअर्स हैं। हक्कानी ने स्वाबी और अकोरा खट्टक के देवबंदी मदरसों में अपनी धार्मिक शिक्षा प्राप्त की।
बता दें कि रहीमुल्ला हक्कानी पाकिस्तान की सीमा से लगे नंगरहार प्रांत के पचिर अव आगम जिले का एक अफगान नागरिक था। रहीमुल्ला हक्कानी को मारने के लिए यह तीसरा हमला था। इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी रहीमुल्ला को निशाना बनाया गया था, जिसमें वह मरते मरते बचा था। इसके अलावा 2013 में पेशावर के रिंग रोड पर उसके काफिले पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस समय पाकिस्तान पुलिस और सेना के तत्काल जवाबी कार्रवाई से हमलावर भाग गए और रहीमुल्ला की जान बच गई थी।
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए हैं। ये हमले राजधानी काबुल के चंदावल, पुल-ए-सोखता और सरकारिज समेत कई इलाकों में हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में हाल ही में हुए विस्फोटों की निंदा की है, जिसमें 120 से अधिक लोग मारे गए और घायल हुए हैं। बीती 6 अगस्त को भी काबुल के पश्चिम में पुल-ए-सोखता इलाके के पास हुए एक बम धमाका हुआ था, जिसमें कम 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 7 लोग घायल हो गए थे।
बताया गया है कि हक्कानी इस्लामिक स्टेट और सलाफी से संबद्ध विचारधारा के खिलाफ था। इसी कारण वह अपने विरोधियों के निशाने पर था। रहीमुल्लाह हक्कानी ने मदरसे की आड़ में अपना फेसबुक और यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। अफगान मौलवी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लोकप्रियता हासिल है। फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल में हदीस साहित्य और देवबंदी और हनफी विचारधारा से जुड़े धार्मिक मुद्दों पर बोलने वाले अफगान मौलवी के कई वीडियो हैं।
ये भी पढ़ें : ब्रिटेन में ऋषि सुनक ने खेला बड़ा दांव, जनता से किया बिजली बिल पर 200 पाउंड की कटौती का वायदा
ये भी पढ़ें : रूस ने निप्रॉपेट्रोस्क में किया हमला, 13 की मौत
ये भी पढ़ें : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई की छापेमारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…