इंडिया न्यूज, काबुल :
मुखलिस Kabul मिलिट्री कॉर्प्स का सरगना था और वह बड़े तालिबानी कमांडरों में भी शामिल था। यह वहीं कमांडर है जो अगस्त में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में घुस गया था। सूचनाओं के अनुसार मंगलवार को काबुल मिलिट्री अस्पताल पर हुए जोरदार बलास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।
बताया गया कि मंगलवार को अफगानिस्तान में काबुल के मिलिट्री अस्पताल में हुए बलास्ट में तालिबान का का एक अहम सहयोगी मौलवी हमदुल्लाह मुखलिस की भी मौत हो गई है। बता दें कि मुखलिस काबुल मिलिट्री कॉर्प्स का सरगना था और वह बड़े तालिबानी कमांडरों में भी शामिल था। यह वहीं कमांडर है जो अगस्त में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में घुस गया था। रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार को काबुल मिलिट्री अस्पताल पर हुए जोरदार बलास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।
अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता के आने के बाद से लगातार हमले हो रहे है और बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुए हमले सबसे ताजा था। इस हमले में हमलावर ने खुद को भी अस्पताल के गेट के बाहर बम से उड़ा दिया था। इसके बाद बंदूकधारी सीधे अस्पताल परिसर में घुस गए और गोलीबारी करना शुरू कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।हालांकि, अस्पताल में हुए जोरदार हमले को नाकाम कर दिया गया है और चारों हमलावर को भी मार गिराया है। तालिबान ने अपने बयान में कहा कि, हमलावरों का मकसद केवल अस्पताल में गरिकों, डॉक्टरों, मरीजों को मारना था।
Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…
Facts About New Born Baby: क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं…
India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जंक्शन…