India News (इंडिया न्यूज),Terror attack at Turkish HQ:तुर्की की राजधानी अंकारा में रक्षा कंपनी टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर मुंबई के 26/11 जैसा हमला किया गया है। बम धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। हमलावरों में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के कुछ कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया है। तुर्की के मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर हमले की पुष्टि की है। आतंकियों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

एयरोस्पेस कंपनी को निशाना बनाकर किया गया हमला

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राजधानी अंकारा में एक एयरोस्पेस कंपनी को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया है। मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) अंकारा पर आतंकी हमला किया गया है। यह जानकारी CNN ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

अंकारा के मेयर मंसूर यावास का बयान

अंकारा के मेयर ने आतंकी हमले पर दुख जताया है। मेयर मंसूर यावास ने कहा कि रक्षा कंपनी TUSAS पर हुए हमले से वह दुखी हैं। TUSAS को 1973 में तुर्की के उद्योग और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में शामिल किया गया था। यह हमला उस समय हुआ है जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

पतले बालों से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, मोटी रस्सी जैसे हेयर के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

MP News: मध्य प्रदेश में चलती स्कूली बस लगी आग! मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड