इंडिया न्यूज, मोगादिशु (Terrorist Attack in Somalia): सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शुक्रवार रात आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने हयात होटल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 8 कम से कम लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गए। बताया गया है कि पहले आतंकियों ने होटल के बाहर खड़ी 2 कारों में ब्लास्ट किए। इसके बाद होटल में घुसे और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां की एम्बुलेंस सेवाओं के निदेशक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने बताया कि 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने पहले हयात होटल दो कार को निशाना बनाया। होटल के पास एक बैरियर से टकराया और दूसरा होटल के गेट से टकराया। उन्होंने कहा कि हमलावर अभी भी होटल के अंदर हैं।
फिलहाल होटल में सिक्योरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हमले में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद घायल हुए हैं। फिलहाल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हमले की जिम्मेदारी इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब ने ली है।
10 साल से एक्टिव है आतंकवादी संगठन अल-शबाब
बता दें कि अल-शबाब अल-कायदा से जुड़ा एक आतंकवादी समूह है। अल-शबाब 10 साल से अधिक समय से सोमाली सरकार को गिराने के लिए ऐसी कोशिशें कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित करना चाहता है।
अल-शबाब ने अतीत में इसी तरह के हमलों की जिम्मेदारी ली है। अगस्त 2020 में, उसने कहा कि मोगादिशू के एक अन्य होटल पर हमले के पीछे उसका हाथ था, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए थे। अल-शबाब लड़ाकों को 2011 में एक अफ्रीकी संघ बल द्वारा राजधानी से बाहर खदेड़ दिया गया था, लेकिन सशस्त्र समूह अभी भी ग्रामीण इलाकों को नियंत्रित करता है।
ये भी पढ़ें : ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सनक ने मनाई जन्माष्टमी, पत्नी संग मंदिर में किए दर्शन
ये भी पढ़ें : ब्रिटेन में ऋषि सुनक ने खेला बड़ा दांव, जनता से किया बिजली बिल पर 200 पाउंड की कटौती का वायदा
ये भी पढ़ें : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई की छापेमारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube