इंडिया न्यूज, (Tesla CEO Elon Musk): दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने ट्वीट्स, बिजनेस आइडियाज और परिवार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वो अपने दो जुड़वां बच्चों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कंपनी न्यूरोलिंक की टॉप एग्जिक्यूटिव शिवोन जिलिस ने पिछले साल 2021 में मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर की थी, जिसमें बच्चों के नाम के बीच में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ने की मांग की गई थी। मई महीने में मस्क और शिवोन की ओर से दाखिल इस याचिका को मंजूरी भी मिल गई है। इसी याचिका के कारण सभी को उनके जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला है।
कौन है शिवोन जिलिस
जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने न्यूरोलिंक कंपनी की स्थापना की और वो इसके चेयरमैन हैं। शिवोन जिलिस साल 2017 में इस कंपनी से जुड़ीं। अब वो न्यूरोलिंक में डायरेक्टर आॅफ आॅपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स के पद पर काम कर रही हैं। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बोर्ड मेंबर भी रह चुकी हैं। 2019 में जिलिस को टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पद पर भी तैनात किया गया था।
बच्चों की संख्या 9 हुई
उल्लेखनीय है कि जुड़वां बच्चों के आने की खबर से मस्क के बच्चों की कुल संख्या 9 हो गई है। इससे पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं। वहीं कनाडियन सिंगर ग्रिम्स से मस्क के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं।
ट्रांसजेंडर बेटी ने भी कोर्ट में दी थी अर्जी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एलन मस्क की एक ट्रांसजेंडर बेटी ने भी अपना नाम बदलने के लिए अर्जी दी थी। इसमें मस्क की बेटी ने कहा था कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता से किसी भी तरह से जुड़ना और साथ रहना नहीं चाहती। मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क था। जेवियर जैसे ही 18 साल की हुई उसने अदालत में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की मांग की थी। इस अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।
ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूती के साथ खुला
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube