इंडिया न्यूज, वाशिंगटन, (Texas School Firing): अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी की वारदात सामने आई है। हमलावर ने एक स्कूल को निशाना बनाया है और इसमें 19 बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण टेक्सास के प्राइमरी स्कूल में हुई इस वारदात को अंजाम देने वाले को टेक्सास पुलिस ने मार गिराया है। टेक्सास के राज्यपाल ग्रेग एबाट के मुताबिक हमला करने वाले सल्वाडोर नाम के युवक की उम्र 18 साल बताई गई है।
टेक्सास के इतिहास में यह सबसे बड़ी वारदात
ग्रेग एबाट ने बताया कि टेक्सास के इतिहास में फायरिंग की यह वारदात अब तक की सबसे बड़ी वारदातों में एक है। वर्ष 2012 में सैंडी हुक प्राइमरी स्कूल में भी बड़ा शूटआउट हुआ था। ताजा वारदात टेक्सास के उवाल्डे स्थित राब एलीमेंट्री स्कूल की है। राज्यपाल ने बताया कि सल्वाडोर (बंदूकधारी) एक राइफल और गन लेकर स्कूल में घुसा था।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया गहरा शोक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वारदात पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा, शायद ही इस तरह की भीषण और भयावह गोलीबारी दुनिया में कहीं होती होगी। हमले में जान गंवाने वाले अपने बच्चों को उनके माता-पिता अब कभी नहीं देख पाएंगे। बाइडेन ने निजी हथियारों पर चिंता जताई है और इन पर प्रतिबंध को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया है।
Texas School Firing
ये भी पढ़ें : अमेरिका में नस्लीय हमला, 10 की मौत, 3 घायल