इंडिया न्यूज, टेक्सास।
Texas soup video viral दुनियां में ऐसे कई मामले सामने आते हैं जो कि सबको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। जी हां, एक ऐसा ही मामला टेक्सास से आया, जिसकी वाीडियो देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। यहां एक गुस्साई महिला ने रेस्टोरेंट की मैनेजर पर गर्म सूप फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आखिर क्यों फेंक दिया सूप (Texas soup video viral)
महिला ने मैनेजर के सामने आरोप लगाया कि सूप काफी गर्म था और जिस कारण उस पर रखा प्लास्टिक का ढक्कन भी पिघल रहा था। इस पर रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने माफी मांगी और उसे पेसै रिर्टन करने की भी पेशकश की। लेकिन महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने आव देखा न ताव, सीधा रेस्टोरेंट मैनेजर के मुंह पर ही सूप फेंक दिया और फरार हो गई। इस घटना के बाद महिला को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।
रेस्टोरेंट मैनेजर ने पुलिस को दी घटना की सूचना (Texas soup video viral)
रेस्टोरेंट की मैनेजर की पहचान जेनेल ब्रोलैंड ने बताया कि सौभाग्य से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ब्रोलैंड ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read : Assam Accident छठ पर्व पर 9 श्रद्धालुओं की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook