India News ( इंडिया न्यूज़ ),Thailand Bus Accident: थाईलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हाईवे पर चल रही एक बस अचानक बेकाबू हो गई। इसके बाद वह हाईवे किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बचावकर्मियों का रेस्क्यू जारी

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा थाईलैंड के पश्चिमी प्रांत प्रचुआप खिरी खान में आधी रात को हुआ। सूचना मिलने पर बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और बस के मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ।

सरकारी प्रसारक थाईपीबीएस के हवाले से समाचार एजेंसी के मुताबिक ने बताया कि हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा आधा टूट गया। एक बयान में कहा गया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-