India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को भीषण आतंकी हमला हुआ था। इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। जांच में एनआईए के सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले में अल उमर मुजाहिद्दीन के सरगना मुश्ताक अहमद जरगर की भूमिका की जांच की जा रही है। जरगर का नाम ओवर ग्राउंड वर्करों से पूछताछ में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मुश्ताक अहमद जरगर के समर्थकों ने पहलगाम हमले के ओवर ग्राउंड वर्करों की मदद की थी। जरगर के निर्देश पर ओवर ग्राउंड वर्करों ने आतंकी हमले में रसद मदद की थी।
कंधार हाईजैक केस में मौलाना मसूद अजहर के साथ मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा किया गया था। हालांकि अब जरगर पाकिस्तान में बैठकर आतंकी नेटवर्क चला रहा है। साल 2023 में एनआईए ने जरगर के श्रीनगर स्थित घर को कुर्क किया था। श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के इलाकों में जरगर की मजबूत पकड़ है, जरगर पाकिस्तान से आतंकी नेटवर्क संचालित कर रहा है।
पहलगाम हमले का सबसे बड़ा खुलासा
पहलगाम हमले के बाद भारत में आतंकवाद को खत्म करने की मुहिम तेज कर दी गई है। अब तक 100 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा चुके हैं। साथ ही 90 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एनआईए और स्थानीय खुफिया एजेंसियां पहलगाम के आसपास संदिग्ध जगहों पर इनपुट जुटा रही हैं। एजेंसियां कश्मीर घाटी में आतंकी नेटवर्क की कमर तोड़ने में लगी हुई हैं।
24 दिसंबर 1999 को भारत के विमान को हाईजैक कर लिया गया था। नेपाल के काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान आईसी 814 को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। इस विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। इस विमान को हरकत-उल-मुजाहिदीन नामक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने हाईजैक किया था। विमान में 5 आतंकी सवार थे। विमान को हाईजैक करने के बाद आतंकियों ने इसे अमृतसर और लाहौर में रोक लिया। इसके बाद आतंकी आखिरकार विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले गए। इस विमान हाईजैक के बदले में भारत ने यात्रियों की जान बचाने के लिए तीन आतंकियों मसूद अजहर, उमर शेख और अहमद जरगर को रिहा किया था। अब इन्हीं आतंकियों में से एक अहमद जरगर का नाम पहलगाम हमले में सामने आ रहा है। पहलगाम में हुआ था भयानक हमला यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। जब पर्यटक यहां अपनी छुट्टियां मना रहे थे, तभी अचानक आतंकियों ने इस इलाके को घेर लिया। हर तरफ लोग खुद को बचाने के लिए भागने और छिपने लगे, लेकिन आतंकियों ने निहत्थे लोगों पर बेरहमी से गोलियां बरसा दीं और 26 आतंकियों को मार गिराया। कई लोग घायल भी हुए। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। साथ ही इस हमले को लेकर जांच भी की जा रही है।
इन दो टीमों के बीच होगा IPL 2025 का फाइनल, भारत के इस दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!