India News (इंडिया न्यूज),Who is Khalid Hussain? बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सैन्य तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। इस सरकार का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को सौंपी गई है। बता दें कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में 16 अन्य लोगों ने सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। कट्टरपंथी खालिद हुसैन का नाम भी इसमें शामिल है। खालिद हुसैन को सरकार में धार्मिक मामलों का मंत्री बनाया गया है।
कौन है खालिद हुसैन ?
खालिद हुसैन बांग्लादेश के कट्टरपंथियों में जाने जाते हैं। ऐसे में खालिद हुसैन को धार्मिक मामलों की जिम्मेदारी देना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। बहरहाल, आइए जानते हैं खालिद हुसैन कौन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खालिद हुसैन एक इस्लामिक कट्टरपंथी देवबंदी मौलाना हैं, जो बांग्लादेश में खालिद हुसैन हिफाजत-ए-इस्लाम बांग्लादेश नाम के संगठन से जुड़े हैं। इस संगठन का इतिहास हमेशा हिंदू विरोधी और भारत विरोधीअभियान से जुड़ा रहा है। कहा जाता है कि हिफाजत-ए-इस्लाम बांग्लादेश को अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहता है।
इस संगठन का हिंदू विरोधी हिंसा में शामिल होने का इतिहास रहा है। खालिद हुसैन एक समय में इस कट्टरपंथी संगठन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। यह संगठन लगातार बांग्लादेश में कट्टरपंथी इस्लाम की शुरुआत की वकालत करता रहा है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कई इलाकों में हिंदुओं के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं। बांग्लादेश में कई मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं भी देखने को मिली हैं।
हिंदू आबादी में लगातार गिरावट
पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश में हिंदू आबादी में लगातार गिरावट आ रही है। 1951 में हिंदू आबादी करीब 22 प्रतिशत थी। हालांकि, 2011 तक यह घटकर 8.54 प्रतिशत रह गई।
शेख हसीना के बाद अब निशाने पर मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर दी एक घंटे की मोहलत