India News (इंडिया न्यूज),India pakistan conflict :भारत बहुत जल्द पहलगाम हमले का बदला लेने जा रहा है और अब पाकिस्तान के मंत्रियों ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है। हमले के बाद से भारत में बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार रात को पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद के पास ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है। पहलगाम में हुए घातक हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अताउल्लाह तरार ने भारत पर पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए हमले को पाकिस्तान पर संभावित हमले के लिए ‘झूठे बहाने’ के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हमले का जवाब देने की धमकी दी हालांकि अताउल्लाह तरार ने अपने दावे के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं दिया है और न ही भारत सरकार ने आरोपों पर तुरंत कोई टिप्पणी की है। लेकिन कई भारतीय रिपोर्टों ने दावा किया है कि भारत बहुत जल्द पहलगाम हमले का बदला ले सकता है। उन्होंने यह दावा करते हुए धमकी दी कि ‘किसी भी आक्रामक कार्रवाई का निर्णायक तरीके से जवाब दिया जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में किसी भी गंभीर परिणाम के लिए भारत पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
India pakistan conflict
भारत के हमले का डर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के साथ अताउल्लाह तरार में भी देखने को मिला। उन्होंने सोमवार को रॉयटर्स समाचार एजेंसी से कहा कि भारत की ओर से सैन्य घुसपैठ ‘आसन्न’ है। आसिफ ने कहा कि इस्लामाबाद हाई अलर्ट पर है लेकिन वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब ‘हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।’
इस बीच भारत में बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को हुई ऐसी ही एक बैठक में भारत ने सेना को खुली छूट दे दी है यानी सेना सरकार से इजाजत लिए बिना अपनी मर्जी से तुरंत कार्रवाई कर सकती है।