India News (इंडिया न्यूज),Human Metapneumovirus:चीन में मानो आपातकाल लगा दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई वायरस और महामारी की खबरों से भरे पड़े हैं। चीनी अस्पतालों में फैल रही बीमारियों के कारण ऐसा माना जा रहा है कि चीन में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। अब चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य समस्याओं को और बढ़ा रहा है। वैज्ञानिक संगठन के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में नए कोरोनावायरस महामारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल माना है।
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में कहा कि चीन ने सबसे पहले 31 दिसंबर, 2019 को आपातकाल लगाया था और अब इस नए वायरस ने 18 अलग-अलग देशों में 7,834 लोगों को संक्रमित किया है, जिसके कारण 170 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले 170 लोग चीन में ही हैं।
पहले भी 6 बार आपातकाल लगाया जा चुका है पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न (PHEIC), जो WHO की एक समिति है, ने आपातकाल को लेकर पहले ही बैठक कर ली थी। समिति के प्रमुख डिडियर हौसिन ने कहा कि आपातकाल का फैसला सभी की सहमति से लिया गया है। PHEIC का अब तक 6 बार इस्तेमाल किया जा चुका है।
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बढ़ावा दे रहा है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, इस वायरस की खोज साल 2001 में हुई थी, जो उत्तरी क्षेत्र में खास तौर पर 14 साल से कम उम्र के लोगों में फैल रहा है। बढ़ती सर्दी के साथ लोग संक्रमित हो रहे हैं। नेशनल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस वायरस को लेकर लैब रिपोर्टिंग के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। वहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 16 से 22 दिसंबर के बीच संक्रमण तेजी से बढ़ा है।
चेहरे के झुर्रियों और झाइयों को खत्म कर देगा आपके किचन में रखा ये तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Today Rashifal of 05 January 2025: साल के पहले रविवार को बन रहा है रवि…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी…
अब यहां एक मुस्लिम दंपत्ति ने योगी जी से अपनी जमीन दबंगों से मुक्त कराने…