इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Turkey Earthquake): तुर्किये और सीरिया में पहले सोमवार और फिर आज सुबह करीब पौने नौ बजे भूकंप के झटके से काफी नुकसान हुआ है। कल और आज मिलाकर भूकंप में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा आज बढ़कर 4300 के पार पहुंच गया है। वहीं सीरिया में भूकंप से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। जिससे मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है, इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा हैें, दरअसल यह वायरल ट्वीट मिडिल ईस्ट में आए भूकंप के बारे में पहले से जताई गई आशंका को लेकर है। इस ट्वीट को सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGOES) संस्था के शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने तीन फरवरी को किया हैं, साथ ही लिखा है कि मध्य तुर्किये, जॉर्डन और सीरिया में जल्द ही 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। फ्रैंक हूगरबीट्स ने भूकंप आने से तीन-चार दिन पहले ही यह अनुमान लगाया था।
फ्रैंक हूगरबीट्स का ट्विट नीचे देखें
Also Read: तुर्किये में कल की तबाही के बीच आज फिर से महसूस हुए भूकंप के झटके