अमेरिका की ध्वज संहिता की माने तो मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के मरने के बाद 30 दिनों तक देश के झंडे को आधा झुकाकर रखा जाता है। इसी वजह से बाइडेन ने ये आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ऐसा नहीं चाहते हैं कि वह जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद का शपथ लें तो देश में झंडा आधा झुका रहे।
अमेरिकी फ्लैग कोड की माने तो देश में प्रेजेंट और एक्स राष्ट्रपति के मृत्यु पर सराकरी बिल्डिंग, अमेरिकी दूतावास, सैन्य प्रतिष्ठान जैसी सभी जगहों पर झंडा एक महिने (30 दिन) लिए झुका दिया जाता है। वहीं देश में उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और कांग्रेस के सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों की मृत्यु पर भी झंडे झुकाए जा सकते हैं, लेकिन 30 दिनों जैसे लंबे समय के लिए नहीं।
इसके अलावा देश में और भी मौकों पर राष्ट्रीय ध्वज झुकाए जा सकते हैं। जैसे कि राष्ट्रीय त्रासदी या स्मृति दिवस सहित अन्य परिस्थितियों में भी झंडों को झुकाने का आदेश दिया जा सकता है। अमेरिकी ध्वज कोड में कहा गया है कि किसी भी झंडे को एक ही खंभे पर या उसके आस-पास अमेरिका के झंडे से ऊंचा नहीं फहराया जाना चाहिए। इसी के चलते जब झंडे को झुकाया जाता है तो इस समय के दौरान राज्य के झंडे भी नीचे कर दिए जाते हैं।
कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि कौन झंडा को झुकाने का आदेश देता हैं। बता दें कि अमेरिकी जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, राष्ट्रपति, गवर्नर और कोलंबिया जिले के मेयर अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दे सकता हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी झंड़ा झुका हुआ नहीं देखना चाहता , कोई भी देशवासी इससे खुश नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि ट्रंप इसे राष्ट्रपति बनने के बाद से आदेश को वापस ले सकते हैं क्योंकि ध्वज संहिता के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद 30 दिनों की अवधि के लिए झंडे आधे झुके रहेंगे, लेकिन यह कोड अनिवार्य नहीं है, इसलिए ट्रम्प राष्ट्रपति बनने के बाद तकनीकी रूप से इसे समाप्त कर सकते हैं।
Vanity Van Controversy: वैनिटी वैन को लेकर प्रशांत किशोर पर बरसी BJP और RJD! जानें क्या है मामला
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Heart Attack Death: जयपुर में हार्ट अटैक से जुड़ी दो दिल…
Gangajal Mixed with Cyanide Case: TV सीरियल देख तांत्रिक की हैवानियत सुन कांप उठेगी रूह…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जिले में आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित…
Vehicle Speed Limit: देश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने…
India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: बस्तर के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश…
Zimbabwe Brave Boy: जिम्बाब्वे के माटुसाडोना नेशनल पार्क में अपने गांव से 50 किलोमीटर दूर…