India News (इंडिया न्यूज),Lottery: एक महिला रात को अपने बेडरूम में बिस्तर पर सो रही थी। अचानक सुबह-सुबह उसकी नींद खुली और उसके दिमाग में एक विचार कौंधा। महिला ने इस विचार को सपना समझकर अनदेखा नहीं किया। उसने लॉटरी का टिकट खरीदा। यह महिला कभी-कभार ही ऑनलाइन लॉटरी खरीदती थी। लेकिन उस दिन लॉटरी खरीदने का विचार उसके दिमाग में आया। जिस पर उसने तुरंत अमल किया। यह संयोग ही है कि इस महिला को जैकपॉट लगा और वह 2.22 करोड़ रुपये का इनाम जीतने में सफल रही।

‘नारों पर नाचने से सफलता नहीं मिलेगी…’,प्रदर्शन कर रहे डॉक्‍टरों पर TMC विधायक ने कसा तंज, जानिए क्या कुछ कहा?

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, यह महिला सात समंदर पार अमेरिका की रहने वाली है। केंट काउंटी की 60 वर्षीय महिला ने मिशिगन लॉटरी अधिकारियों को बताया कि वह कभी-कभी ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लॉटरी ऐप का इस्तेमाल करती है। महिला ने बताया कि ‘मैं कभी-कभी मिशिगन लॉटरी ऐप पर गेम खेलती हूं।’ उस रात मेरे मन में बस यही इच्छा हुई कि मुझे मिशिगन जैकपॉट लॉटरी गेम ट्राई करना चाहिए।

महिला ने क्या कहा?

महिला ने कहा, ‘मैंने इसे ट्राई करने का फैसला किया और कुछ टिकट खेलने के बाद मुझे जैकपॉट लग गया! जब मैं जीती तो मैं बहुत चिंतित थी। मुझे लगा कि यह कोई गलती है, नहीं तो मेरे फोन से पैसे गायब हो जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उस रात सो गई और जब सुबह उठी, तो मैं अपने लॉटरी खाते की जांच करने के लिए दौड़ी। जब मैंने देखा कि पुरस्कार अभी भी वहां है, तो मैंने अपने पति को यह खुशखबरी सुनाई।’

शादीशुदा शख्स अजब कहानी! 7 राज्य, 15 शादियां, इस तरह से महिलाओं को फसाता था अपने जाल में