Hindi News / International / There Train Hijacking Here Indian Soldiers Did Such A Thing On Pakistan Border That The Whole Sky Turned Red Video Is Going Viral

उधर ट्रेन हाईजैक इधर पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय जवानों ने किया ऐसा काम, लाल हो गया पूरा आसमान, वायरल हो रहा है वीडियो 

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह तैनात हैं। इस बीच होली के मौके पर जवानों ने सीमा पर पूरे जोश के साथ होली मनाई और एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियों के इस त्यौहार की बधाई दी।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),BSF holi celebration:भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हमेशा से ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। पाकिस्तान सीमा से आतंकी घुसपैठ की घटनाएं आम बात हैं, ऐसे में इस सीमा पर किसी भी तरह की ढिलाई खतरे से खाली नहीं है। जिसके चलते हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान अक्सर अपने परिवार के साथ होली या कोई अन्य त्यौहार नहीं मना पाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें इस त्यौहार को मनाने का अधिकार नहीं है, वे सीमा की रक्षा करते हुए अपने साथियों के साथ होली मनाकर इसकी भरपाई करते हैं।

इस तरह दी त्यौहार की बधाई

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूरी तरह तैनात हैं। इस बीच होली के मौके पर जवानों ने सीमा पर पूरे जोश के साथ होली मनाई और एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियों के इस त्यौहार की बधाई दी। जवानों का जश्न देखने लायक होता है जैसलमेर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर होली का जश्न देखने लायक होता है। अलग-अलग राज्यों के जवान गीत, संगीत और नृत्य के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं।

कौन है वो शख्स जिसने किया ट्रंप के सबसे सिक्रेट प्लान को  किया लीक, सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगा ग्रुप चैट, दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मचा बवाल

BSF

‘हमारी यूनिट ही हमारा असली परिवार है’

रंगों में सराबोर उनकी वर्दी, जवानों ने सीमा से चंद मीटर की दूरी पर नाचते हुए त्यौहार मनाया। बीएसएफ जवान कृपाशंकर पांडे ने कहा, “परिवार से दूर रहना मुश्किल है, लेकिन हमारी यूनिट ही हमारा असली परिवार है।”

डीआईजी योगेंद्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा उनके और उनके जवानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “भले ही जवान अपने परिवार से दूर हो, लेकिन वह अपने साथियों के साथ हर त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाता है और अपनी देशभक्ति को मजबूत करता है। भारत माता की जय के नारे बताते हैं कि जवान मौज-मस्ती में भी अपना कर्तव्य नहीं भूलते।”

डेनवर एयरपोर्ट पर 172 यात्री से भरा विमान दुर्घटनाग्रस्त,तबाही का मंजर देख कांप जाएगी रूह

UP Weather News Today: होली पर कैसा रहेगा UP का मौसम? गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

युवराज सिंह के 7 छक्कों की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हराकर IML 2025 के फाइनल में प्रवेश किया

Tags:

BSF holi celebration
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue