India News (इंडिया न्यूज),Afghanistan:अफगानिस्तान से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय परिसर में हुए विस्फोट में तालिबान शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 अंगरक्षकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेजबानी कर रहे थे। तालिबान सरकार ने ‘द खुरासान डायरी’ से बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है।
फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि राजधानी काबुल में मंत्रालय परिसर में यह धमाका कैसे हुआ और इसे किसने अंजाम दिया। अभी तक मिले इनपुट के आधार पर इसे आत्मघाती हमला माना जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख लोगों में से एक खलील रहमान हक्कानी को अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद 7 सितंबर 2021 को शरणार्थी मामलों का कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया था।
शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच लक्षित हमला हो सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी संगठन का खुलासा नहीं हुआ है।रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISIS-K) अक्सर ऐसे हमले करता रहा है, जिससे हाल के महीनों में तालिबान सरकार के साथ तनाव बढ़ा है। घटना की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए फिलहाल जांच चल रही है।
नीम करोली बाबा के बताए वो 3 उपाय, जो यूं बना देंगे आपको अमीर, किसा चमत्कार से कम नहीं!
5 Most Dangerous Countries: दुनिया के कई देशों में जाने के बाद जिंदा लौटना मुश्किल…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi Crime News: झाँसी के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी में राष्ट्रीय जांच…
India News (इंडिया न्यूज), Cm Bhajan Lal Sharma : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की…
2009 में दक्षिण कोरियाई अखबार चोसुन इल्बो नेखुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक लेख…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने पहले वर्ष के कार्यकाल में विकास के विजन को…
Dausa Boy Recue Operation Failed: दौसा में 5 वर्षीय बालक आर्यन को बचाने का अभियान…